Congress party ::::::::::::::::::A Traitor or Nationalist


Congress party ::::::::::::::::::A Traitor  or ?

जिस माँ के पाँच बेटे बॉर्डर पर तैनात है उस माँ का घर कांग्रेसी देशद्रोहियो ने जला डाला।
“10 – 20 जाट को मर जाने दो, लेकिन पूरे हरियाणा में आग लगा दो.., हमें कुछ भी करके सत्ता में वापसी करनी है(कथित ओडियो रिकोर्डींग)” – एसा कहकर कोंग्रेसीयों ने अपने सुवरो द्वारा ये “सिंदोखी कौर” का घर जला दिया, जिसके पांचों बेटे भारत की रक्षा के लिए देश की सीमा पर तैनात है ..!!
.
ये तस्वीर हांसी की है l इसमें सैनिक सुनील यादव अपने घर को देख रहे हैं l insat में उनकी मां सिंदोखी कौर की तस्वीर है l सिंदोखी कौर के पांचों बेटे फ़ौज में हैं l सिंदोखी ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटे देश बचाने की ड्यूटी कर रहे हैं और हमें बचाने तक कोई नहीं आएगा।
.
उपद्रवियों ने घरों में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। सामने कुछ ही दूरी पर सुरक्षा बलों के सशस्त्र जवान खड़े थे। किसी ने सैनिकों के घर बचाने की जहमत नहीं उठाई।
.
सिंदोखी के पांच बेटे सुनील यादव, सत्यवान, राजेंद्र, सीता राम, सुखबीर और छठा उनका पोता कपिल सेना में हैं।
.
उपद्रवियों द्वारा घर जला दिए जाने की सूचना मिलते ही सुनील यादव ने यूनिट को बताया। यूनिट की गाड़ी मंगलवार रात करीब 11 बजे उन्हें घर छोड़ने अाई। घर जला देख सुनील के चेहरे पर गुस्से और दर्द के भाव हैं। बाजू फड़क रहे हैं, मुंह से शब्द नहीं निकल रहे।



For Audio Recording .. Click Here
Previous
Next Post »